आंवा अखनियां तेजाजी महाराज की पूर्णावती के जागरण कार्यक्रम में देर रात तक झूमे श्रद्धालु
स्मार्ट हलचल/उपखंड के आंवा स्थित अखनिया तेजाजी महाराज के मंदिर की पूर्णाहुति के जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर उपस्थित पूर्व कृर्षि मंत्री एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रभुलाल सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि तेजाजी महाराज सामाजिक समरसता एवं धार्मिक आस्था के पर्याय लोक देवता है जिन्होंने अपना प्रण निभाने एवं गोमाता की रक्षा हेतु बलिदान दिया।हम सबको भी तेजाजी महाराज का अनुसरण करते हुए अपने धर्म के मार्ग पर अडिग रह कर जनसेवा के कार्य करते रहना चाहिए। पूर्णावती की पूर्व संध्या पर अखनिया तेजाजी महाराज के स्थान पर तेजा गीत मंडलियों द्वारा रंगारंग लोकगीतों पर श्रद्धालु देर रात तक नाचते,गाते, झूमते रहे।मंडल के प्रकाश सैनी ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री सैनी के साथ उपस्थित विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच राधेश्याम चंदेल,बडोली सरपंच धनपाल सैनी,कनवाड़ा सरपंच दीनबंधु नागर,नैनवा नगरपालिका पार्षद मोनू सैनी,वार्ड पंच रघुराज सिंह सोलंकी का पूर्णावती मंडल द्वारा माल्यार्पण एवं साफा पहना कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर मंडल के सोराज मेंबर,बुद्धि प्रकाश सैनी,बरधी लाल सैनी,लालाराम बागवान,हीरा लाल गुर्जर,जगदीश महावर,सोहन पटेल,सुआ लाल महावर,रामलाल मंडावरा,मान सैनी,प्रह्लाद नाथ,कजोड़ माहूर सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।