नई दिल्ली – स्मार्ट हलचल/सामाजिक न्याय एवं बाल अधिकार संरक्षण परिषद् के केंद्रीय चेयरमैन एवं प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना के राष्ट्रीय अध्यक्ष करुणेश पांडेय ने देहरादून के विकासनगर निवासी समाजसेवी मोहित शर्मा को परिषद् का महाराष्ट्र चेयरमैन नामित किया है। उक्त जानकारी परिषद् के कार्यालय सचिव ने पत्र निर्गत कर दी है। नवनियुक्त संयुक्त सचिव मोहित ने परिषद् का आभार जताते हुए कहा की परिषद् द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाया जाएगा हमारा प्रथम प्रयास बाल श्रम व बाल अपराध को रोकना है, प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में बाल अधिकार साक्षरता का प्रसार करना तथा बाल अधिकारों के लिए उपलब्ध सुरक्षा प्रावधानों के लिए प्रकाशन, मीडिया, सेमिनार व अन्य साधनों के जरिए जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जाएगा । साथ ही समाज में समानता की स्थापना का प्रयास करेंगे जिससे सभी व्यक्तियों को समान अवसर व अधिकार मिल सके। सामाजिक कल्याण को बढ़ावा देना और समाज में वंचित वर्गों की मदद करना भी हमारी प्राथमिकता में होगा साथ ही परिषद के माध्यम से अन्याय को चुनौती देकर और विविधता को महत्व देकर एक न्यायपूर्ण समाज को बढ़ावा दिया जाएगा ।