भीलवाड़ा । एसपी श्याम सिंह ने एक पुलिस अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने पर तुरंत संज्ञान लिया और कार्यवाही करते हुए उक्त अधिकारी को निलंबित कर दिया । प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री भजनलाल को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जब इस बात की जानकारी एसपी को लगी तो तुरंत एक्शन लेते हुए थानाधिकारी को निलंबित करते हुए लाइन में भेज दिया साथ ही ए एस पी विमल सिंह नेहरा को प्राथमिक जांच पूरी कर प्रेषित करने के निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने कहा अनुशासनहीनता के संबंध में जीरो टॉलरेंस जारी रहेगा । भविष्य में भी किसी कार्मिक द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी कर अनुशासनहीनता करने या पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने का काम किया जाता है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।