भगुनगर में श्री धरणीधर धाकड़ समाज की कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
काछोला 27 नवम्बर -स्मार्ट हलचल/प्रतिस्पर्धा के इस युग मे बिना शिक्षा से कोई भी समाज तरक्की नही कर सकता,शिक्षा के साथ साथ समाज का एकात्मक रूप से संगठित होना आज के युग मे श्रेष्ठ सशक्त समाज है वही समाज आज के समय मे मजबूत और श्रेष्ठ समाज है,एकता ही सबसे बड़ी ताकत है यह बात क्षेत्र भगुनगर में आयोजित श्री धरणीधर धाकड़ समाज कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैया लाल धाकड़ ने कही उन्होंने कहा कि सामाजिक एकता से समाज जीवन के हर क्षेत्र राजनैतिक,प्रशासनिक,कृषि,व्यापारिक,सामाजिक,धार्मिक,आर्थिक,खेल हर क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ता है,अपनी प्रगति के नए आयामों को छूता है।खेल के माध्यम से सामाजिक एकता, आपसी भाईचारा,सौहार्द, आपसी मेलजोल बढ़ता है। वही समारोह की अध्यक्षता कर रहे विवेक सुषमा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट की चेयरमेन दीपशिखा धाकड़ ने कहा कि सामाजिक एकता समाजोत्थान का आधार है एकता के बिना समाज आदर्श स्थापित नही कर सकता क्योंकि एकता एक अमोघ शक्ति है और कहा कि यह समाजिक सच्चाई हैं जो शक्ति रस्से में है वह धागे में नही ,जो ताकत गट्टे में है वह तिनके में नही होती वर्तमान में हर समाज अपनी सामाजिक एकता पर बल दे रहे है।हम सब सामाजिक एकता को सशक्त बनाने के लिए बड़े व उदार मन से उत्तदायित्व निभाए जिस तरह एक खेल के माध्यम से सामाजिक एकता दिखाई है यह काबिले तारीफ है खेल के साथ साथ हर क्षेत्र में प्रगति करे शिक्षा को अपना मुख्य ध्येय बनाये।
श्री धरणीधर धाकड़ समाज कबड्डी प्रतियोगिता भगूनगर सीजन 2024 का फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को हुआ जिसमें धाकड़ समाज की 10 टीमों ने भाग लिया ओर 10 ही टीमों के स्पोंसर थे और फाइनल मैच धोलाई की पलटन और मनोज के पैंथर के बीच हुआ जिसमें उपविजेता मनोज के पैंथर विजेता धोलाई की पलटन रही और तृतीय विजेता द्वारकाधीश फाइटर्स रही और विजेता टीम 21121
द्वितीय विजेता 11111
तृतीय विजेता 5555 राशि ओर ट्रॉफी देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।इस आयोजन में मुख्य अतिथि इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ पूर्व जिला प्रमुख भीलवाड़ा और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक सुषमा फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट की चैयरमेन दीपशिखा धाकड़ ने की ।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि मांडलगढ़ उप प्रधान बंटी धाकड़, पूर्व सरपंच भगूनगर नारायण धाकड , पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर धाकड़, मांडलगढ़ धाकड़ युवा संगठन के पूर्व अध्यक्ष रामपाल धाकड़, शंभू धाकड़, सरथला सरपंच ब्रह्मालाल कजंर,डॉ एन के सोनी थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजन समिति के सदस्य घनश्याम धाकड़ हंसेड़ा ,जीतू धाकड़,अन्नू धाकड़, बनवारी धाकड़, श्रीराम धाकड़, शंभू लाल धाकड़, मांगीलाल धाकड़, आर्यन धाकड़, रामधन धाकड़ ,भागचंद धाकड़, बालू लाल धाकड़, मनराज धाकड़, आयोजनकर्ता सैकड़ों खेलप्रेमी और समस्त ग्रामवासी मौजूद थे ।
फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के भगुनगर में आयोजित श्री धरणीधर धाकड़ समाज कि कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी शील्ड देकर सम्मानित करते अतिथि