Homeभरतपुरसोजत नगरपालिका मंडल की बैठक में भारी हंगामे के बीच 69 करोड़...

सोजत नगरपालिका मंडल की बैठक में भारी हंगामे के बीच 69 करोड़ 85 लाख 64 हजार रुपए का बजट पारित

सोजत नगरपालिका मंडल की बैठक में भारी हंगामे के बीच 69 करोड़ 85 लाख 64 हजार रुपए का बजट पारित

सोजत सिटी

स्मार्ट हलचल/शहर के विकास को लेकर आयोजित वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए सोजत नगरपालिका का बजट शुक्रवार को चर्चा की जगह हंगामा और आरोप प्रत्यारोप के बीच 10 मिनट में ही पारित हो गया। बैठक में ना तो कोई सार्थक चर्चा हुई ना कोई बहस ना ही कोई विकास के मुद्दे रखे गए। पालिका अध्यक्ष मंजू जुगल किशोर निकुंम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लेखाधिकारी जगदीशलाल सोलंकी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 69 करोड 85 लाख 64 हजार का बजट पढ़कर सुनाया जिसको हंगामे के बीच पारित कर दिया गया। बैठक की शुरुआत में पार्षद प्रतिनिधि गौतम तंवर ने विधायक प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित जुगलकिशोर निकुंम के उपस्थित होने पर आपत्ति जताई और कहा कि यह सदन के सदस्य नहीं हैं। फिर किस लिहाज से बैठे हैं। इस पर सत्ता पक्ष के पार्षद राजेंद्र परिहार और तरुण सोलंकी ने कहा कि यह विधायक प्रतिनिधि के तौर पर आए हैं। इन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता। परिहार ने कहा आपको यहां बोलने का अधिकार किसने दिया आप स्वयं प्रतिनिधि नहीं है। इसके बाद बहस तेज हो गई।
इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि गौतम तंवर ने पट्टो को लेकर नगरपालिका में भयंकर भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाया
तो अनेक पार्षदों ने विरोध प्रकट करते हुए कहा कि आप बताएं किसको नियम के विरुद्ध पट्टे जारी किए। इस दौरान कांग्रेस के पार्षद मंजू बालमुकुंद गहलोत ने भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ माह पूर्व 1 साल के लिए
जिकरा का टेंडर हुआ था तथा कुछ दिन पूर्व फिर जिकरा के लिए निविदा निकाल दी गई जबकि 1 साल में 1 हजार टोली जिकरा डालना होता है वो कहां डाला गया का आरोप लगाते हुए जमीन पर बैठकर विरोध जताया
इस दौरान बैठक में कई पार्षद आ चुके थे तो कई आने वाले थे परन्तु हंगामे के बीच बैठक समाप्त हो गई।
बैठक में अधिशाषी अधिकारी पुरुषोत्तम पंवार, उपाध्यक्ष रामलाल सांखला,पार्षद मोहनलाल टांक,गणपतलाल बोराणा, राकेश पंवार, तरुण सोलंकी,प्रकाश टांक,राजेंद्र परिहार,जोगेश कुमार जोशी,सुनीता सोनी,राजकुमार टांक,ओम प्रकाश सिंगाड़िया,अनीता राठौड़, मांगीलाल,भवानी शंकर सोनी,सहित कई जन प्रतिनिधि व पालिका कर्मचारी उपस्थित थे |

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES