solution to school problems
बच्चों को पढ़ने का किया आव्हान
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/स्थानीय राजकीय सीनियर स्कूल में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया ।समारोह में
मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि थे ।
इस मौक़े पर महर्षि ने कहा कि यह अन्य स्कूलों में पुष्कर की बहुत ही पुरानी स्कूल में से एक है ।छात्रों से कहा कि बच्चे मन लगाकर अध्ययन करे। महर्षि ने यह भी कहा कि कई छात्र से इस स्कूल से अध्ययन कर निकले हैं अच्छे अच्छे पदों पर कार्यरत है ।समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं ने एक से बढकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर अतिथियों का मन मोह लिया ।
शाला प्रधान सीमा शर्मा ने अपने सम्बोधन महर्षि को अवगत कराया कि इस शाला में शिक्षकों की कमी है साथ ही यह भी कहा कि शाला में कमरों की भी कमी है । इस पर महर्षि ने आश्वासन दिया कि शाला परिवार की जो भी समस्या है उसका शीघ्र निराकरण किया जाएगा ।समारोह में मेघावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा समारोह में सालभर में आयोजित हुई विद्यालय में गतिविधियों के बारे शाला प्रधान शर्मा द्वारा दी गई।वही शिक्षाविद पण्डित ठाकुर प्रसाद पाराशर ने छात्र छात्राओं को पर्यवरण बचाने के संदेश देते हुए धार्मिक संस्कृत श्लोकों के बारे जानकारियों दी ।
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्य श्याम
सुंदर आचार्य, गणेशी लाल कुमावत,मधु सूदन पाराशर,सुनील कुमार, पार्षद धर्मेन्द्र नागौरा मुकेश कुमावत, रविकान्त पाराशर, रोहन बोकोलिया, धीरज जादम पूर्व पालिका अध्यक्ष जनार्दन शर्मा, समाजिक कार्यकर्ता जगदीश कुर्डिया, तीर्थ पुरोहित संघ से श्रवण पाराशर, गंगाधर पाराशर, शिक्षक अनूप सिंह जोधा,हरिनारायण पाराशर, अनिलसिंह, व्याख्याता मधुलता सिंह,प्रीति आरोड़ा, मीना सिंह वरिष्ठ अध्यापिका हरिइच्छा पाराशर, वरिष्ठ लिपिक लोकेश पाराशर कल्याणमल कुमावत ,पकंज पाठक चेतन पंवार ,विष्णु पाराशर लक्की कुमार, रुक्मा कुमावत ,कमलेश वशिष्ठ, सुरेश अजय पाराशर सुरजदेवी सेन,लोकेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिभावक ओर गणमान्य , पत्रकारगण आदि लोग मोजूद थे ।