सुनील बाजपेयी
कानपुर। स्मार्ट हलचल|यहां देश और समाज सेवा में अग्रणी जेसीआई रॉयल्स और नारायणा हॉस्पिटल ने चिकित्सा सुविधाओं के लिये सामाजिक सेवा और ग्रामीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए 2 करोड रुपए की सौगात की घोषणा के साथ रास्तपुर गांव को गोद लिया है ,जिसके फलस्वरुप अब इस गांव का पूर्ण रूप से कायाकल्प होना तय माना जा रहा है। माना जा रहा है कि .₹2 करोड़ की विकास योजनाओं की इस महत्वपूर्ण सौगात से गांव रास्तपुर को स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वचस्ता और सामुदायिक विकास को नई दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर जेसीआई रॉयल्स के अध्यक्ष अमित नारायन त्रिवेदी ने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए किसान को ही सच्चा देशभक्त बताया और कहा कि वह किसान ही है,जो अपने बच्चों को किसान तथा सैनिक बनाता है और यह बच्चे ही आम जनमानस को रोटी और देश को सुरक्षा की गारण्टी देते हैं।
समाज सेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी और हर किसी के सुख दुख में सदैव खड़े होने वाले चर्चित समाजसेवी, नारायण ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन तथा रॉयल्स कानपुर के भी अध्यक्ष अमित नारायण त्रिवेदी ने यहां यह भी कहा कि भारतवर्ष के विकास का पथ ग्राम के विकास से ही निकलता है ,जब ग्राम विकसित होंगे तथा ग्रामवासी स्वस्थ रहेंगे तभी देश विकास कर सकेंगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनुराधा अवस्थी ने जेसीआई रायल्स और नारायणा हॉस्पिटल के इस प्रयास को रास्तपुर के लिए परिवर्तन की रोशनी भी बताया। जबकि डॉ रोहिणी श्रीवास्तव ने कहा कि रायल्स ने इस गांव के हर व्यक्ति के भविष्य को अपनी जिम्मेदारी माना है। डॉ.तरुण निगम ने गांव के दीर्घकालिक विकास और आत्मनिर्भरता को जेसीआई रॉयल्स और नारायण हॉस्पिटल का लक्ष्य बताया।
वहीं नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक उदित नारायण ने इस मौके पर नारायना अस्पताल द्वारा निःशुल्क हेल्थ चेकअप, मेडिकल कैंप और ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कई कार्यक्रम नियमित रूप से चलाए जाने का भी भरोसा दिया ,जिसका गांव वालों और ग्राम प्रधान ने भी जोरदार स्वागत करते हुए इसे नए युग की शुरुआत भी बताया। और कहा कि पहली बार किसी संस्था ने गांव को केवल वादों से नहीं, बल्कि योजनाओं और संसाधनों के साथ अपनाया है।
जेसीआई रॉयल्स के अध्यक्ष अमित नारायन त्रिवेदी ,नारायणा अस्पताल के प्रबंध निदेशक, उदित नारायन, अनिद मिश्रा, कोषाध्यक्ष गौरव तोषनीवाल ,डॉ. तरुण निगम, कार्यक्रम निदेशक डॉ. रोहिणी श्रीवास्तव की मंच पर मौजूदगी और सामूहिक संकल्प व आभार ज्ञापन के साथ संपन्न हुए इस अनुकरणीय और सराहनीय आयोजन के मौके पर जेसी आई रायल्स की तरफ से डॉ. सुमित मिश्रा, मोहित पांडे, अखिल कनौडिया, गुजन त्रिपाठी, पारस त्रिपाठी, पंकज और ग्राम प्रधान के साथ बड़ी संख्या में गांव वाले भी मौजूद रहे।