Homeराजस्थानगंगापुर सिटीनव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने संभाला पदभार

नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने संभाला पदभार

जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने संभाला पदभार

पुलिस का मोरल उच्च रखना और पब्लिक के साथ संवाद को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी

देसी आदमी हूँ और देसी स्टाइल में गस्ती कराई जाएगी जिससे अपराधों पर अंकुश लगेगा – आईपीएस सुमित मेहरडा

स्मार्ट हलचल / मदन मोहन भास्कर।
करौली। करौली जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने मंगलवार को करौली जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचने पर नवनियुक्त एसपी को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया । उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, सुरेश जैफ, उपाधीक्षक अनुज शुभम सहित पुलिस कर्मियों ने ज़ोरदार स्वागत किया ।

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने पुलिस का मोरल उच्च रखना और पब्लिक के साथ संवाद को बेहतर बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ ही कई बार पब्लिक के साथ खराब व्यवहार की शिकायतें आती है, उन्हें दूर करना, समय-समय पर पुलिस मुख्यालय के निर्देशों और उनकी प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर पुलिसिंग को मजबूत करने के कार्य करेंगे । पुलिस की टीम के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न करना, बेहतर पुलिसिंग से कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में बढ़ते अपराधों पर उन्होंने कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए जो कमियां हैं उन्हें शीघ्र दूर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि वह देसी आदमी है और देसी स्टाइल में गस्ती कराई जाएगी जिससे अपराधों पर लगाम लगेगा।

एसपी मेहरडा ने कहा कि
बढ़ती आत्महत्याओं पर पैरंट्स के द्वारा बच्चों से समझाइश करनी चाहिए , उन्हें गाइडेंस की जरूरत होती है, उनके साथ दोस्तों के जैसा व्यवहार करना चाहिए, उनकी बातों को समझना चाहिए । उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर नजर रखकर चोरों को पकड़ने के तरीके सोशल मीडिया से साजा नहीं किए जाएंगे जिससे कि चोरों को पकड़ने में आसानी होगी। हाईटेक युग है सोशल मीडिया के जरिए क्राइम बढ़ गया है । चोरों को कैसे पकड़ा जाए इसके लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रख रखकर अपराधियों को पकडा जाएगा और पुलिस द्वारा अपराधियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाकर नियमित कार्रवाई जारी रहेगी और प्रभावी अपराधियों को पकड़कर उन पर कार्रवाई करते हुए अपराधों पर शीघ्र अंकुश लगाया जाएगा।

कोटपूतली निवासी सुमित मेहरड़ा के पिता पीके मेहरड़ा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड पर अधीक्षण अभियंता के पर कार्यरत है, जबकि माता अंजू मेहरड़ा गृहिणी है। मेहरडा ने 2015 में आईआईटी बॉम्बे से बीटेक व एमटेक पास किया। 2016 में सुमित ने आरएएस परीक्षा पास की। उसमें 213 वीं रैंक हासिल की। सुमित ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान रखी थी। उसी जिद का नतीजा है कि सुमित मेहरडा ने यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 510 वीं रैंक हासिल की थी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES