भीलवाड़ा । ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भीलवाड़ा में प्रेस से बातचीत में बताया कांग्रेस सरकार के समय कोयले की खरीदी में हुए घालमेल की जांच कराई जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने एक कमेटी बनाई है। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ की मौजूदगी में हुई पत्रकार वार्ता में मंत्री नागर ने कहा दूसरे राजनीतिक दलों से कोई भी राजनेता प्रधानमंत्री की नीति से प्रभावित होकर हमारी पार्टी के साथ भागीदार बनना चाहता तो हम उनका स्वागत करते हैं।
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व भीलवाड़ा लोकसभा सीट के प्रभारी हीरालाल नागर के भीलवाड़ा जिला भाजपा कार्यालय पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा , महामंत्री भगवती लाल शर्मा एवं पदाधिकारियों ने स्वागत किया गया ।
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मंत्री नागर ने कहां की लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी है भाजपा इस बार भी पिछली बार की सीटों का जो रिकॉर्ड था उसको कायम रखेगी . पिछली बार से ज्यादा बहुमत और मतों के अंतर से हम प्रदेश की 25 लोकसभा सीट जीतकर आएंगे ।