Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहोली पर सोगरिया से दानापुर के लिए 21 एवं 25 मार्च को...

होली पर सोगरिया से दानापुर के लिए 21 एवं 25 मार्च को स्पेशल ट्रेन

होली पर सोगरिया से दानापुर के लिए 21 एवं 25 मार्च को स्पेशल ट्रेन

प.म.रेल,कोटा 19 मार्च,2024

कोटा।स्मार्ट हलचल/होली के त्योहार में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से सोगरिया से गाड़ी सं 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरिया के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 एलएचबी कोच होंगे। जिससे सोगरिया से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को अग्रिम आरक्षण का लाभ एवं भीड़ से राहत मिलेगा।
गाड़ी संख्या 09817/09818 सोगरिया-दानापुर-सोगरियाके मध्य स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में त्रि साप्ताहिक रूप में दिनांक 21 एवं 25 मार्च को सोगरिया से और 22 एवं 26 मार्च को दानापुर से चलेगी। गाड़ी सं 09817 सोगरिया से दानापुर के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.45 बजे गन्तव्य को पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से सोगरिया के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से सुबह 11.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर12.25 बजे सोगरिया पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सोगरिया-दानापुर के मध्य बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर,रूठियाई, गुना, अशोकनगर, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी । यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES