बानसूर। स्मार्ट हलचल/अलवर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत निवेशक बैठक का आयोजन तान्या रिसॉर्ट, राजगढ़ रोड पर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस आयोजन में नाबार्ड के सहयोग से युवा जागृति संस्थान द्वारा गठित श्री उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, थानागाजी द्वारा लगाई गई स्टॉल, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पाद प्रदर्शित किए गए। स्टॉल में मिलेट प्रोडक्ट्स, हर्बल गुलाल, गौ-धन उत्पाद ( दीपक, अगरबत्ती ), जूट बैग, और हस्तनिर्मित गलीचे जैसे अद्वितीय उत्पाद शामिल थे। स्वयं सहायता समूह की महिलाओ दवारा बनाये गए उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता स्टॉल ने निवेशकों और आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। उत्पादों की गुणवत्ता और उनकी प्राकृतिक, पर्यावरण-अनुकूल विशेषताओं की सराहना की गई। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उत्पादों के माध्यम से आत्मनिर्भरता और उद्यमशीलता की मिसाल पेश की। मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने महिलाओं के प्रयासों की प्रशंसा की श्री उदयनाथ फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड अपने उत्पादों को बड़े प्लेटफॉर्म्स जैसे ओ एन डी सी,अमेज़न ,फ्लिफ्कार्ट ,मीशो आदि के माध्यम से ऑनलाइन भी सेल करती है युवा जागृति संस्था सचिव डॉ गोकुलचंद सैनी ने बताया कि यह हमारी एफपीओ और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नाबार्ड के सहयोग से जो अवसर मिलते हैं, उससे महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ता है।और महिलाओं के दवारा बनाये गए प्रोडक्टों को एक नई पहचान मिल रही है इस आयोजन ने ग्रामीण महिलाओं के उद्यमशीलता के प्रयासों को उजागर किया और उन्हें नए अवसर प्रदान किए। यह पहल राज्य के महिला सशक्तिकरण और आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।