बानसूर। स्मार्ट हलचल/गायत्री शक्तिपीठ द्वारा अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह 2024 में आरसीआई स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद सैनी को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किए जाने के उपलक्ष में सोमवार को निदेशक डॉ.विजय कुमार व विधालय स्टाफ द्वारा लक्ष्मण प्रसाद सैनी का साफा व माला पहनाकर एवं स्कूल का मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद सैनी ने कहा कि यह सम्मान मेरे लिए, विद्यालय के लिए और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है। यह उपलब्धि मेरे सहयोगियों और विद्यार्थियों की मेहनत एवं समर्थन के बिना संभव नहीं थी। मैं सभी का आभारी हूं तों वहीं निदेशक डॉ. विजय कुमार ने कहा कि यह सम्मान लक्ष्मण प्रसाद सैनी जी की शिक्षा के प्रति निष्ठा और समर्पण का प्रमाण है। उनके कुशल नेतृत्व में हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। लक्ष्मण प्रसाद विगत 20 वर्षों से बानसूर के विद्यार्थियों के लिए गुणात्मक शिक्षण के लिए नियमित प्रयासरत है। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के नवाचारों से जोड़ा है। इस मौके पर सह निदेशक भूप सिंह यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार, प्रधानाचार्या नम्रता खुल्लर ,प्रधानाध्यापक दिनेश जांगिड़, उप प्रधानाचार्य रवि जांगिड़ सहित विधालय स्टाफ मौजूद रहा।