धौलपुर। स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 61 वे प्रांत अधिवेशन में विष्णु भारद्वाज को प्रांत छात्रशक्ति सहसंयोजक बनाया गया । जो छात्रों और युवाओं के नेतृत्व, शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देता है। विष्णु भारद्वाज विद्यार्थी परिषद के सक्रिय एवं अनुभवी कार्यकर्ता रहे हैं। इन्होने पूर्व में इकाई उपाध्यक्ष, नगर कार्यकारी सदस्य, जिला एसएफएस संयोजक, जिला सोशल मीडिया संयोजक एवं प्रांत सोशल मीडिया सहसंयोजक जैसे दायित्व का निर्वहन किया है। संगठनात्मक कार्यों में उनकी सक्रियता एवं छात्र हितों के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए परिषद ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। विष्णु भारद्वाज मूलतः धौलपुर जिले के चितौरा गांव के निवासी हैं, प्रांत अधिवेशन में अलग अलग प्रांतों से आए कार्यकर्ताओं ने इस घोषणा का स्वागत किया और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में एबीवीपी का संगठनात्मक विस्तार एवं छात्र हितों से जुड़े कार्य और अधिक सशक्त होंगे।


