राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी|स्मार्ट हलचल।सामाजिक महान पुरोधा महात्मा ज्योतिबा फुले की स्मृति में कोटडी सवाईपुर मार्ग स्थित जीएसएस गोदाम के पास नव निर्मित सर्किल पर माली समाज विकास संस्था के तत्वावधान में सोमवार को दोपहर 12:15 बजे पण्डित विष्णु शर्मा के मन्त्रोच्चारण के साथ मूर्ति स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मदन लाल जी सोपरीया गोपाल श्रीवाल, बंसी मोरी, कन्हैयालाल, दुर्गालाल माली एवं जमनालाल डीडवानिया उपस्थित रहे। अध्यक्षता ओंकार जी गुलगांवा ने की। माली सैनी विकास संस्थान के प्रदेश महासचिव सम्पत माली ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने शिक्षा, समाज सुधार और दलित-पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए महान कार्य किए। उन्होंने सत्यशोधक समाज की स्थापना कर ब्राह्मणवाद की कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया। इस अवसर पर ऑल इंडिया माली सैनी समाज के जिला अध्यक्ष योगेश गहलोत एवं राजकुमार गोयल ने संगोष्ठी को संबोधित किया। संस्थान के संरक्षक शंकरलाल, जगदीश जजावरा, छीतर लावड़ा, भेरु सौंपरिया, श्रीराम सैनी सहित समाज के गणमान्यजनों ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्मचंद जीनगर, पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहे। मूर्ति स्थापना समारोह में अनेक गांवों से बड़ी संख्या में माली समाज के महिला-पुरूष उपस्थित रहे।
फोटो