(मोहम्मद आजाद नेब)
जहाजपुर /स्मार्ट हलचल/14 सितंबर की घटना के बाद पीताम्बर श्याम संघर्ष समिति की मांग पर कार्रवाई करते हुए स्थानीय प्रशासन ने राजस्थान वक्फ न्यायाधिकरण की रोक के बाद भी मिस्किन शाह के मजार पर बने कमुनिटी हॉल को प्रशासन ने तोड़ दिया।अंजुमन कमेटी सदर नज़ीर सरवरी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने हठधर्मिता एवं एकतरफा कार्रवाई करते हुए नगर पालिका द्वारा निर्मित कमुनिटी हॉल को ध्वस्त कर दिया। जबकि राजस्थान वक्फ न्यायाधिकरण की रोक लगाते हुए यथास्थिति बनाए रखने के आदेश जारी किया है। बावजूद इसके राजस्थान वक्फ न्यायाधिकरण के आदेश की अनदेखी की गई है। प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए एक वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है।