बजरी माफिया के विरुद्ध घाड पुलिस की सख्त कार्रवाई
अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रोली को किया जप्त
दूनी/टोंक/स्मार्ट हलचल/सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम पर कार्यवाही को लेकर संजीव नैन पुलिस अधीक्षक टोंक के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा के निर्देशन में रामसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत देवली के सुपरविजन में में घाड थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जगदीश लाल मय जाप्ता द्वारा 5 मई को धन्ना भगत मन्दिर नहर धुवाकलां से एक ट्रैक्टर मय ट्रोली अवैध बजरी से भरे हुये को जप्त किया गया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। जिसको लेकर वापसी थाने पर अपराध धारा 4/21 एमएमडीआर व 188,379 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी है। थाना प्रभारी ने बताया की अवैध खनन व परिवहन तथा रैकी करने वाले माफिया व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सतत निगरानी व कार्यवाही जारी है। गठित टीम में सहायक उप निरीक्षक जगदीश लाल,राजेन्द्र कानि,चालक रामभजन आदि ने मिलकर कार्रवाई सख्त कार्रवाई की है।