संजय बागड़ी
(कोटकासिम)स्मार्ट हलचल/राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में आयुक्तालय के निर्देशानुसार दिनांक12 फरवरी से15 फरवरी तक महाविद्यालय में अध्यनरत नियमित छात्राओं हेतु छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन १२ फरवरी को छात्राओं को महिलाओं के विधिय अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई। यह जानकारी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान की संकाय डॉ.सुचेता गुप्ता के व्याख्यान द्वारा दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन 13 फरवरी को छात्राओं के साथ महिला संकाय सदस्यों ने महिला स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्यवर्धक जीवन शैली के बारे में व्याख्यान एवं खुला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में आयोजित किए गए दोनों ही कार्यक्रम में महाविद्यालय के महिला संकाय सदस्यो प्रोफेसर डॉ.काकुली चौधरी, डॉ.दुर्गेश नंदनी, डॉ.सुचेता गुप्ता, गीता देवी, सविता देवी, सुमन देवी एवं बड़ी संख्या मे नियमित छात्राओं ने भागीदारी की ।