रितिक मेहता
डूंगरपुर,स्मार्ट हलचल। सर्व हिन्दू समाज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। सर्वसमाज ने उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या की घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताई कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी।
सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर लोग आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और उदयपुर में छात्र देवराज की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा की उदयपुर में समुदाय विशेष द्वारा एक प्रकार की ये दूसरी घटना कारित की गई है। पहले कन्हैयालाल की हत्या की गई। अब छात्र देवराज की चाकू मारकर हत्या की गई। घटना को लेकर सर्व हिन्दू समाज में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने घटना के सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच करते हुए परोक्ष व अपरोक्ष रूप में सभी लोगों को कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। इसके साथ ही आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग की है। ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना वापस न हो। प्रदर्शन के बाद सर्व हिन्दू समाज ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।