Homeभीलवाड़ाविद्यार्थी मोबाईल का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए करे,सोशल मिडिया पर समय...

विद्यार्थी मोबाईल का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए करे,सोशल मिडिया पर समय व्यर्थ ना करे

विद्यार्थियों ने पौधशाला के साथ थाना,तहसील के भ्रमण कर पढा कानून का पाठ

काछोला/स्मार्ट हलचल/पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया के विद्यार्थियों ने हरित विद्यालय के तहत कक्षा 8,9,10,11 व12 के 233 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण करवाया।इससे पूर्व प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभारी जगदीश चन्द्र मंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों ने काछोला तहसील,पुलिस थाना व सरकारी नर्सरी के शैक्षणिक भ्रमण करवाया। पुलिस थाना में एएसआई बंशी लाल प्रजापत ने आमजन में विश्वास,अपराधियो में डर को लेकर कहा कि पुलिस से डरे नही,उसे दोस्त समझे,जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद मांगे,साथ ही विद्यार्थियों को कहा कि मोबाइल सिर्फ पढ़ाई के लिए करे,सोशल मिडिया पर समय व्यर्थ ना गंवाए।विद्यार्थियों को थाने की कार्यप्रणाली की जानकारी,सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी,बिना लाइसेंस गाड़ी वाहन चलाने पर होने वाली परेशानी,हेलमेट जरूर पहने,साइबर क्राइम,वही थाना परिसर में मालखाना,रिकॉर्ड रूम,बंदीगृह,स्वागत कक्ष,वायरलेस सेट रूम,महिला हेल्पडेस्क,गुड़ टच,बेड टच,गरिमा पेटिका,विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी दी।वही तहसील कार्यालय में पटवारी रामकिशन जाट ने विद्यार्थियों को राजस्व विभाग से सम्बंधित भूमि रजिस्ट्री,नकल,रिकॉर्ड रुम, रजिस्ट्री कक्ष,तहसील कोर्ट,तहसीलदार कक्ष सहित आदि होने वाले कार्यो की जानकारी दी।पौधशाला नर्सरी में वनपाल सुरेश सिंह चौधरी,रामप्रसाद मीणा ने विद्यार्थियों में पर्यावरण की समझ पैदा करने के लिए विद्यालयों में हरित वाटिका,हरित विद्यालय के तहत पर्यावरण संरक्षण के महत्व,वातावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाना, पौधरोपण व उनका संरक्षण,वही बच्चो को पॉलीथिन में मिट्टी भरने से लेकर पौधे बनने तक कि प्रक्रिया समझाई, वही पौधे लगाना आसान है लेकिन उनकी सुरक्षा व देखभाल कठिन है यह बच्चो की लालन पालन की तरह होता है इसका पौधे से पेड़ बनने तक देखभाल आवश्यक है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा,एएसआई बंशी लाल प्रजापत,पटवारी रामकिशन जाट,वनपाल सुरेश सिंह चौधरी,वन रक्षक रामप्रसाद मीणा,लाल चंद गुर्जर,हीरा लाल शर्मा,जगदीश मंत्री,प्रकाश चतुर्वेदी,देवेंद्र पारीक,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,नन्द लाल प्रजापत,पप्पू लाल मीणा,महावीर वैष्णव,सीमा धाकड़,बाबू लाल खटीक,राजकुमार चौधरी,पवन कुमार,कॉन्स्टेबल राजू राम बुगालिया,मुकेश कुमार,पवन कुमार सहित आदि उपस्तिथ थे।
फ़ोटो केप्शन -कस्बे में क्षेत्र के धामनिया पीएम श्री विद्यालय के विद्यार्थियों ने हरित विद्यालय के तहत शैक्षणिक भ्रमण कर नर्सरी,थाने का भ्रमण करते हुए व कानून का पाठ पढ़ाते एएसआई

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES