Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमॉडल स्कूल के छात्र को मिला इंस्पायर अवॉर्ड, राज्य स्तर पर हुआ...

मॉडल स्कूल के छात्र को मिला इंस्पायर अवॉर्ड, राज्य स्तर पर हुआ चयन

मॉडल स्कूल के छात्र को मिला इंस्पायर अवॉर्ड, राज्य स्तर पर हुआ चयन

लखन झांझोट

लाखेरी – स्मार्ट हलचल/शहर के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में आयोजित इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में छात्र जपेश गोरवाल का चयन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में भारतीय तकनीकी एवं विज्ञान विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड के लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय के कक्षा नवमी के छात्र जपेश गोरवाल का राज्य स्तर पर चयन हुआ।अध्यापक जीतेश जैन ने बताया की भारत सरकार द्वारा विद्यार्थियों में नवाचार की प्रेरणा और जागृति के लिए प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है, जिसमे राज्य के अन्य विद्यालय के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेते है। इस प्रतियोगिता में छात्र जपेश गोरवाल ने जैव अपशिष्ट से कागज एवं विद्युत उत्पादन का सृजनात्मक विचार प्रस्तुत किया। यह प्रोजेक्ट नवीनीकरण ऊर्जा के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें गोबर से कागज का निर्माण तथा प्लास्टिक एवं अन्य कचरे से विद्युत के निर्माण तथा उत्पादित विद्युत का अन्य कई कार्यों में उपयोग करने का सुझाव दिया गया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES