Homeअजमेरएमडीएसयू परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों का आक्रोश, अनियमितओं, मूल्यांकन में लापरवाही...

एमडीएसयू परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों का आक्रोश, अनियमितओं, मूल्यांकन में लापरवाही व वायरल वीडियो से उजागर घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग

अनिल कुमार

ब्यावर |स्मार्ट हलचल| महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर में हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों एवं पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों ने परीक्षा परिणामों में गंभीर अनियमितताओं, मूल्यांकन प्रक्रिया में लापरवाही, रिवैल्यूएशन व रीचेकिंग प्रक्रिया बंद किए जाने तथा वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आए कथित परीक्षा घोटाले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति के नाम सामूहिक ज्ञापन सौंपा है।

छात्रों का आरोप है कि हालिया परिणामों में असामान्य रूप से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को बैक (Back) दी गई है अथवा फेल घोषित किया गया है, जबकि उनका परीक्षा प्रदर्शन संतोषजनक रहा। परिणाम जारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा रिवैल्यूएशन और रीचेकिंग की प्रक्रिया को पूरी तरह बंद कर दिया गया, जिससे छात्रों को अपने वैधानिक अधिकारों से वंचित होना पड़ रहा है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ शिक्षक स्वयं उत्तरपुस्तिकाओं की जांच न कर छात्रों से ही कॉपियां चेक करवाते नजर आ रहे हैं। यह कृत्य परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता और विश्वविद्यालय नियमों का गंभीर उल्लंघन बताया गया है। छात्रों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम ने विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता और विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं तथा हजारों छात्रों का भविष्य संकट में डाल दिया है।

छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस और पारदर्शी कार्रवाई नहीं की गई। इसको लेकर छात्रों ने माननीय राज्यपाल से अपने कुलाधिपति पद की शक्तियों का प्रयोग करते हुए पूरे मामले की स्वतंत्र एवं उच्चस्तरीय जांच समिति गठित करने, दोषी शिक्षकों व अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने, रिवैल्यूएशन व रीचेकिंग प्रक्रिया तत्काल बहाल करने तथा निष्पक्ष मूल्यांकन के माध्यम से छात्रों को न्याय दिलाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में समस्त प्रभावित छात्र एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्यावर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES