Homeराजस्थानजयपुरजौला में स्कूल के सामने किचड़ से छात्र,छात्राऐ परेशान

जौला में स्कूल के सामने किचड़ से छात्र,छात्राऐ परेशान

टोंक/पीपलू । स्मार्ट हलचल/जिले में पीपलू उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम जौला के स्कूल के सामने आम रास्ते में जमा कीचड़ से स्कूल जाने वाले बच्चे काफी परेशान हैं। कई बार कीचड़ का शिकार बन उन्हें स्कूल की बजाय वापस घर लौटना पड़ता है। गांव का मुख्य रास्ता होने से लोगों का आवागमन इसी रास्ते से अधिक होता है। बावजूद इसके शासन-प्रशासन द्वारा समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल जाने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार अपने स्वच्छता अभियान पर खरा नही उतर पा रही है। गांव के आम रास्ते में जमा गंदगी से हर रोज उन्हें स्कूल जाते वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं व ग्रामीणों का भी कहना था कि यह रास्ता स्कूल, मंदिर व दूसरे गांव बगड़ी, डूसरी में जाने के लिए अहम रास्ता माना जाता है, जिससे दिनभर अधिकतर लोग इसी रास्ते पर आवागमन करते हैं। लेकिन रास्ते में जमा भारी कीचड़ उनके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। दुपहिया वाहन जहां कीचड़ में निकल ही नहीं सकते, वहीं कई बुजुर्ग व बच्चे इसमें फिसलकर चोटिल तक हो चुके हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव के रास्ते की समस्या को हल करने की गुहार लगाई है।

RELATED ARTICLES