मनोज खंडेलवाल
स्मार्ट हलचल/महुवा उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को वाल्मीकि समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें आरक्षण में उपवर्गीकरण के समर्थन में राजस्थान में चल रही रथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में समाज के गणमान्य सदस्यों ने रथ यात्रा के महुवा आगमन और इसके स्वागत की रूपरेखा तैयार की।
श्यामसुंदर सारवान ने जानकारी दी कि 30 जनवरी को आरक्षण में उपवर्गीकरण को लेकर महुवा में रथ यात्रा पहुंचेगी। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा मुख्य मार्गों पर भव्य स्वागत किया जाएगा। रथ यात्रा के महुवा आगमन के बाद उपखंड कार्यालय में उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद रथ यात्रा महुवा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कुंड मोहल्ला स्थित वाल्मीकि बस्ती में पहुंचेगी, जहां यह एक जनसभा में परिवर्तित होगी।
जनसभा में समाज के लोग उपवर्गीकरण के समर्थन में अपनी बात रखेंगे और आरक्षण में सभी वर्गों को समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरकार से अपील करेंगे।
बैठक में पूरण गोडीवाल, हरिसिंह सारवान, भरोसी सारसर, कृपा सारसर, मुन्ना गोडीवाल, सुरेश गोडीवाल, राज्जो सारसर, जीतू गोडीवाल, इंदर चिरावंडा, मोहन गोडीवाल, नारायण सारसर, बवुआ गोडीवाल, अर्जुन गोडीवाल, श्यामसुंदर सारवान, खूबीराम सहित वाल्मीकि समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस बैठक ने रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए वाल्मीकि समाज के सदस्यों के उत्साह और सहयोग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। समाज के लोगों ने एकजुट होकर उपवर्गीकरण के मुद्दे को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।