उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में 22 फरियादियों ने दी अपनी फरियाद,
प्रशासन ने चार का मौके पर ही किया निस्तारण
(हर्ष अवस्थी)
महुवा|8 फरवरी
स्मार्ट हलचल/महुवा उपखंड मुख्यालय के आईटी केंद्र पर हर माह के प्रथम गुरुवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में 22 फरियादियों द्वारा सफाई, पानी, बिजली की समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर अपने अपने प्रार्थना पत्र दिए गए। उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर द्वारा चार मामलों को मौके पर ही निस्तारण करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए एवं अन्य शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निडर, तहसीलदार हरकेश मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता आशीष जैन, नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता मुकेश मीणा, जलदाय विभाग कनिष्ठ अभियंता महाराज सिंह गुर्जर, विद्युत विभाग सहायक अभियंता प्रमोद कुमार शर्मा, सलेमपुर थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह, एसआई रामचंद्र, कृषि विभाग रीना मीणा, रेंजर रामकिशन मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।