बड़लियास :- कस्बे के निकटवर्ती सुरास के गाड़रीयों की झोपड़ियां गांव में शनिवार को देवनारायण भगवान सप्तमी बंधेज का उद्यापन किया गया, शनिवार दोपहर को महा आरती के साथ तीन दिवसीय पंचकुंडीय सप्तमी उद्यापन की पूर्णाहुति हुईं । ग्रामीण भेरूलाल गाडरी ने बताया कि गाड़रीयों की झोपड़ियां ( सुरास ) गांव में देवनारायण भगवान सप्तमी बंधेज के सदस्यों द्वारा उद्यापन का कार्यक्रम आयोजित रखा गया, तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से हुई, पंडित रतनलाल शर्मा व देवेंद्र व्यास आदि पांच पंडितों ने तीसरे दिन शनिवार सुबह स्थापित देवी-देवताओं का आह्वान कर पूजा-अर्चना की, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंडों में 11 जोड़ों ने आहुतियां लगाई, वही दोपहर 12:15 बजे अभिजीत मुहूर्त में महाआरती के साथ सप्तमी बंधेज उद्यापन की पूर्णाहुति हुईं, इसके बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की ।।