*भीषण आगजनी में 400 से अधिक दुकानें जलकर राख
*भावनात्मक और आर्थिक संबल देने की जरूरत
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/अजमेर/ जयपुर/केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री तथा अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को पत्र लिखकर सूरत स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में हाल ही में हुई भीषण आगजनी में प्रवासी राजस्थानी व्यापारियों को हुए भारी आर्थिक नुकसान पर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने गुजरात सरकार से इस आपदा में प्रभावित व्यापारियों के पुनर्वास के लिए विशेष सहायता पैकेज जारी करने की मांग की है।
चौधरी ने बताया कि सूरत का शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट राजस्थान के व्यापारियों के लिए एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, जहां बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी व्यापारी वर्षों से अपने व्यवसाय का संचालन कर रहे हैं। पिछले दिनों इस भीषण आगजनी में 400 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं, जिससे व्यापारियों को करीब 700-800 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
चौधरी ने पत्र में उल्लेख किया कि यह हादसा व्यापारियों के लिए विनाशकारी साबित हुआ है।
*राजस्थान सरकार से भी सहयोग की अपील
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने राजस्थान सरकार से इस आपदा से उबरने के लिए त्वरित और प्रभावी सहायता प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि विशेष सहायता पैकेज की घोषणा की जाए, ताकि प्रभावित व्यापारी राहत प्राप्त कर सकें और पुनः अपने व्यवसाय को खड़ा कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस संकट से बाहर निकलने के लिए गुजरात और राजस्थान सरकार को आपसी समन्वय बनाकर व्यापारियों को पुनः आर्थिक स्थिरता प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।
चौधरी ने कहा कि भावनात्मक और आर्थिक संबल देने की जरूरत व्यापारियों की मदद केवल आर्थिक पुनर्वास तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे राजस्थान के प्रति उनका गहरा निष्ठा और विश्वास भी मजबूत होगा।