सूरौठ की बालिकाओं ने केरल में फहराया परचम
दिव्या एवं रितु ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में केरल के करनौल जिले में अर्जित की प्रथम एवं द्वितीय रैंक फोटो
सूरौठ। स्मार्ट हलचल/कस्बा सूरौठ की दो प्रतिभाशाली बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में केरल प्रांत में परचम फहराया है। केरल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में सूरौठ की छात्रा दिव्या शर्मा एवं रितु शर्मा ने करनौल जिले में प्रथम एवं द्वितीय रैंक अर्जित की है। दोनों बालिकाएं सूरौठ निवासी प्रहलाद ठेकेदार की पौत्री है। प्रतिभाशाली बालिकाओं के पिता केरल में मार्बल पत्थर का कार्य करते हैं।
कस्बा निवासी प्रहलाद ठेकेदार ने बताया कि उनके पुत्र संजय शर्मा एवं मनीष शर्मा केरल में मार्बल का कार्य करते हैं। केरल 12वीं बोर्ड परीक्षा विज्ञान वर्ग में संजय शर्मा की पुत्री दिव्या शर्मा ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ सभी विषयों में ए प्लस मार्क्स अर्जित कर केरल के करनौल जिले में प्रथम रैंक अर्जित की है। इसी तरह दूसरे पुत्र मनीष शर्मा की पुत्री रितु शर्मा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 96% अंकों के साथ सभी विषयों में ए प्लस मार्क्स अर्जित कर करनौल जिले में द्वितीय रैंक अर्जित की है। शिक्षा के क्षेत्र में केरल में परचम फहराने पर कस्बा सूरौठ के लोगों ने मिठाई वितरित कर प्रतिभाशाली बालिकाओं को बधाई दी है।