आम सभा आयोजित कर मुख्य चौराहे से तहसील कार्यालय तक सर्व समाज ने निकाली रैली, किया विरोध प्रदर्शन
तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आंदोलन की दी चेतावनी
सूरौठ। स्मार्ट हलचल|राज्य सरकार की ओर से सृजित की गई शेरपुर- सूरौठ पंचायत समिति का मुख्यालय सूरौठ में रखने की मांग को लेकर बुधवार को शहर के सभी बाजार बंद रहे। शहर के गांधी स्मारक मैदान में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी वक्ताओं ने राज्य सरकार से सूरौठ तहसील मुख्यालय पर ही पंचायत समिति कार्यालय खोलने की पुरजोर मांग की। इसके पश्चात सर्व समाज की ओर से मुख्य चौराहे से तहसील कार्यालय तक विशाल रैली निकाली गई तथा विरोध प्रदर्शन किया। सर्व समाज के लोगों ने तहसीलदार संजीव धाकड़ को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि राज्य सरकार ने 7 दिवस में सूरौठ को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने के आदेश जारी नहीं किए तो बडा आंदोलन शुरू किया जाएगा। आम सभा एवं रैली में सूरौठ के अलावा आसपास के काफी गांवों के ग्रामीणों ने शिरकत की।
सूरौठ पंचायत समिति मुख्यालय बनाओ संघर्ष समिति के आव्हान पर बुधवार को सुबह से ही सभी बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकान नहीं खोली। सुबह 9 बजे गांधी स्मारक मैदान मे आम सभा शुरू हुई। आम सभा की अध्यक्षता सूरौठ के पूर्व सरपंच नत्थूसिंह राजावत एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बलवीर सिंह गुर्जर रीझवास ने की। आमसभा में सूरौठ, धुरसी, रीझवास, भुकरावली, ताहरपुर, जगनत्था, करसौली, केरा की ढाणी, विजयपुरा, बेरखेड़ा, भट्ट का पुरा सहित कई ग्राम पंचायतों के लोग शामिल हए। आमसभा में वक्ताओं ने कहा कि करीब 25 हजार की आबादी वाले सूरौठ शहर में तहसील कार्यालय, नगर पालिका, पुलिस थाना, बिजली निगम का एईएन ऑफिस, राजकीय महाविद्यालय, बीएड कॉलेज, बीपीएड कॉलेज, एसटीसी कॉलेज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस चौकी सहित सभी विभागों के क्षेत्रीय कार्यालय पहले से ही संचालित है। सूरौठ क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है जहां पर करीब 2000 दुकानें है। क्षेत्र के ग्रामीणों को तहसील, पुलिस थाना एवं विभागीय कार्यों तथा खरीदारी करने के लिए सूरौठ ही आना पड़ता है। सूरौठ शहर भरतपुर गंगापुर स्टेट मेगा हाईवे एवं दिल्ली मुंबई रेल मार्ग से भी जुड़ा हुआ है। आमजन की सुविधा के लिए सूरौठ में ही पंचायत समिति मुख्यालय खुलना न्यायोचित है। वक्ताओं ने कहा कि सूरौठ शहर पंचायत समिति मुख्यालय बनने की पूरी योग्यता रखता है। लोगों ने चेतावनी दी कि राज्य सरकार ने यदि जल्द ही सूरौठ को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने के आदेश जारी नहीं किए तो क्षेत्र की जनता की ओर से आंदोलन शुरू किया जाएगा। आम सभा के पश्चात मुख्य चौराहे से रैली शुरू की गई। रैली में हजारों लोग शामिल हुए। रैली महात्मा गांधी स्कूल, तालाब, भोपरिया का पुरा, खाकीजी मंदिर, सतल्ला का पुरा, बूढंदे बाबा मंदिर के पास से होती हुई तहसील कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा सूरौठ को पंचायत समिति मुख्यालय बनाने की मांग की। सर्व समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार संजीव धाकड़ को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसील कार्यालय में थानाप्रभारी सोहन सिंह गुर्जर सहित काफी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। इस मौके पर तहसीलदार धाकड़ ने कहा कि सूरौठ एवं आसपास के गांवों के लोगों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन को जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा।













