भरत देवड़वाल
जयपुर/निवाई। स्मार्ट हलचल|विधायक रामसहाय वर्मा ने शनिवार को राजकीय उपजिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रशासन की कई लापरवाहियां मिली। अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश जैन सहित कई अन्य चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान लोंगो ने बताया की चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश जैन बिना किसी पूर्व सूचना या अनुमति के मुख्यालय से गायब रहते है। उनके साथ ही दांत रोग विशेषज्ञ सहित कई डॉक्टरर्स भी अपनी सीटों पर नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान विधायक रामसहाय वर्मा ने हड्डी रोग विभाग, मेडिसिन, दंत चिकित्सा व इमरजेंसी वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने वहां भर्ती रोगियों से चर्चा कर अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। अस्पताल की अव्यवस्थाओं एवं स्टाफ की गैर-जिम्मेदारी को देखकर विधायक ने नाराजगी जताते हुए मौके पर मौजूद स्टाफ को कार्यशैली में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। विधायक रामसहाय वर्मा ने चिकित्सा प्रभारी की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोडऩे की हिदायत दी। उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को हड्डी रोग विशेषज्ञ सहित अन्य डॉक्टरो को क्वाटर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो। सभी को आवश्यक सुख-सुविधाएं व समय पर उपचार मिलना सुनिश्चित करें। मरीजों की सेवा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी समझें और तय समय पर ड्यूटी पर मौजूद रहें ताकि आमजन को परेशानी न हो। निरीक्षण की सूचना से अस्पताल कर्मियों में हडक़ंप मच गया।


