रायला के स्कूली छात्रों ने किया सूर्य सप्तमी के अवसर पर सूर्य नमस्कार
( लकी शर्मा)
स्मार्ट हलचल/रायला रायला की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सूर्य सप्तमी के दिवस पर गुरुवार को विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं व बाहर से आए अतिथियों के साथ ही शिक्षक गणों ने सूर्य नमस्कार किया।मुख्य अतिथि ने मा सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रचलित करते हुए पुष्प भेंट किया।
वही विद्यालय में मंच संचालन कर रहे दिलीप कानावत ने बालकों को सुर्य नमस्कार करवाते हुए सूर्य नमस्कार के लाभ बताए ओर हर रोज सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित किया। मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्कूल के छात्र छात्रों को काढ़ा पिलाया गया
इस मौके पर ओमप्रकाश सोमानी ओमप्रकाश नुवाल अशोक कचोलिया सत्यनारायण पाराशर शिवदयाल छिपा अरविंद त्रिपाठी आयुर्वेद चिकित्सक राजेंद्र व्यास उपस्थित थे