Homeभीलवाड़ासुर्य सप्तमी पर मॉडल स्कुल में सुर्य नमस्कार और काढ़ा वितरण कार्यक्रम...

सुर्य सप्तमी पर मॉडल स्कुल में सुर्य नमस्कार और काढ़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित

जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा , स्मार्ट हलचल – उपखण्ड मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में गुरुवार को आयुर्वेद विभाग द्वारा सूर्यसप्तमी पर्व पर सूर्यनमस्कार योग क्रियाओ का आयोजन किया गया।
संस्थाप्रधान डा.कल्पना शर्मा ने बताया प्रदेश एवं सभी विद्यालयों मे स्वस्थ वातावरण हेतु सूर्यनमस्कार का आयोजन किये जाना अनिवार्य किया गया। जिससे विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सके। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक निशान्त चौहान एवं योग गुरु राजेश पुरोहित द्वारा समस्त विद्यार्थियों को नियमित सूर्यनमस्कार की समस्त क्रियाओ की तैयारी करवाई गई। प्रधानाचार्य शर्मा एवं आयुर्वेदाचार्य डा सरफराज खान द्वारा सूर्यनमस्कार एवं सूर्यसप्तमी के बारे मे जानकारी दी। आयुर्वेद विभाग से योग प्रशिक्षक केलाश जाट एवं रतनी खटीक द्वारा भी सूर्यनमस्कार की क्रियाओ का प्रदर्शन किया गया। तथा आयुर्वेद नर्स प्रेक्षा मारु द्वारा 280 छात्र छात्राओं एवं 25 स्टाफ सदस्यों सहित 305 जनो को रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय काढ़े का वितरण किया गया।
सूर्यसप्तमी के इस आयोजन पर विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों सहित विद्यालय के उपप्रधानाचार्य रमन सोनी,व्याख्याता भरत धाभाई,दुर्गेश दोनेरिया,ईश्वर सिंह शिक्षक स्टाफ हेमंत गुर्जर,भगवत गुप्ता, शिवराज वैष्णव,हनुमान चौधरी, चंचल प्रजापति,लगनश्री,मोनिका स्वर्णकार, हिमांशु पारीक, परमेश्वर शर्मा एसडीएमसी सदस्य एवं परिजन आशीष गारु,आरती गारु,गोपाल वैष्णव, राजेश वैष्णव,बाबूलाल गुर्जर,लेहरी बाई,गुमान बाई उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया वहीं उपखण्ड सर्किल के
भटेड़ा गांव स्थित के राउप्रावि में गुरुवार को विद्यालय के नन्हे विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से एक मुद्रा में सूर्य नमस्कार किया। स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अरविंद सिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार करवाया। शारीरिक शिक्षक अरविंद सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यालय में 92 छात्र व 91 छात्राएं सहित कुल 183 विद्यार्थी पंजीकृत है। जिनमें आज 60 छात्र 75 छात्राएं सहित कुल 135 उपस्थित विद्यार्थियों के साथ विद्यालय के सभी 8 स्टाफजनों व 18 अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों साहित कुल 161 जनों ने सूर्य नमस्कार किया। विद्यार्थीयों ने मुस्कुराते हुए एक मुद्रा में सूर्य नमस्कार के सभी आसनों को 12 चरणों में पूरा किया। सूर्य नमस्कार से होने वाले स्वास्थ्य लाभ सूर्य नमस्कार करने का सही समय व सावधानियों के बारे में भी जाना। शारीरिक शिक्षक राठौड़ ने सूर्य नमस्कार को पूर्ण योग बताते हुए इसे विद्यार्थियों को अपने जीवन की दिनचर्या में सम्मिलित करने को कहा।इस दौरान विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद सिंह राठौड़, हंसा शर्मा, मदन कुमावत, ममता गरवा, शिवराज कुमावत, सीमा बैरवा,केदार ग्याड, आशा कुमारी मेघवंशी (छात्रा अध्यापिका) उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES