Homeभीलवाड़ाएसयूवी में आए बेखौफ बदमाशो ने किया युवक का अपहरण, जंगल में...

एसयूवी में आए बेखौफ बदमाशो ने किया युवक का अपहरण, जंगल में ले जाकर मारपीट की, घंटो कैद में रखा

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । आसींद में बदमाशों ने एक बार फिर बेखौफ होकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। एसयूवी में सवार बदमाशों ने पीडब्लूडी के बाहर से नेगडिय़ा के युवक को अगवा कर लिया और जंगल में ले जाने के बाद उसके साथ गंभीर मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। छह घंटे कैद में रखने के बाद अपहृत युवक को ये बदमाश गंगापुर के समीप जंगल में पटकने के बाद फरार हो गये। पीडित युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्टांप लिखवाने आया था आसींद

नेगडिय़ा निवासी पीडित नंदलाल 32 पुत्र नारायण खारोल ने बताया कि वह, शुक्रवार शाम चार बजे करीब स्टांप लिखाने चौकी पर गया था। जहां से वह पीडब्लूडी ऑफिस गया। जब वह, पीडब्लूडी से बाहर आया तो उसे एसयूवी से आये लोगों ने अगवा कर लिया। ये लोग उसे एसयूवी में डालकर ले गये।

जंगल में ले जाकर की गंभीर मारपीट,एक हाथ तोड़ा

नंदलाल का कहना है कि अपहरण, विकास व उसके पांच से छः साथियों ने किया। ये लोग उसे वहां से जंगल में ले गये। जहां आरोपितों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। एक हाथ तोड़ दिया। इसके बाद ये लोग उसे बागौर-गंगापुर के बीच जंगल में ले गये।

छह घंटे कैद में रखा, मारपीट कर पटक गये जंगल में

नंदलाल ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे शाम चार बजे अगवा किया। इसके बाद ये लोग उसे इधर-उधर घूमाते हुये जंगल में ले जाकर मारपीट करते रहे। करीब छह घंटे उसे बंधक बनाकर रखा। इसके बाद उसे गंगापुर के पास पटककर फरार हो गये।

पुलिस बोली वाहन के सौदे को लेकर चल रही थी रंजिश

आसींद थाने के एएसआई श्रवण लाल ने बताया कि नंदलाल व आरोपित पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। अब तक जानकारी यह निकल कर सामने आई कि एक वाहन का सौदा कराने में नंदलाल ने मध्यस्तथा की थी। बाद में यह सौदा बिगड़ गया। इसी को लेकर आरोपित, पीड़ित नंदलाल से रंजिश रखे हुए थे। फिल्हाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES