मुकेश खटीक
मंगरोप।स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय सुवाणा में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ।मांडल व सुवाणा ब्लॉक स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग की 11 टीमें एवं 19 वर्ष आयु वर्ग की 9 टीमों ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवाणा के खेल मैदान में विधायक प्रतिनिधि संजय भड़ाना ने बल्लेबाजी कर किया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है और छात्र खेलों के माध्यम से अनुशासन,परिश्रम की भावना सीखते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य असलम मोहम्मद डायर ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कल्पेश चौधरी तथा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे।जिला शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद जीनगर ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की शपथ दिलाई।प्रधानाचार्य डायर ने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग ले रही हैं।प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी।उन्होंने उम्मीद जताई कि छात्र खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।उद्घाटन मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचरिया एवं एमपीएस छापरी के बीच खेला गया। कार्यक्रम संयोजक शिखा पाठक ने बताया कि टूर्नामेंट में लीग एवं नॉकआउट चरण के आधार पर मैच खेले जाएंगे।कार्यक्रम का संचालन सतीश कुलहरी ने किया।इस दौरान नेहपाल सिंह,महावीर सरगरा,शरद सिंह,गोवर्धन शर्मा,बाबूलाल आचार्य,भंवरलाल खरबास,हर्षवर्धन सिंह,कालूलाल बलाई,लादूलाल जाट,मथुरालाल जाट,गोपाल नाथ योगी,रणवीर सिंह,गोपाल सिंहहृदेश गुप्ता,आनंद धोबी,महावीर व्यास,विष्णुदत्त शर्मा,मिथिलेश कौशिक,प्रियंका शर्मा आदि मौजूद थे।