Homeभीलवाड़ास्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में वार्षिकोत्सव मनाया

मुकेश खटीक
मंगरोप।स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया।प्रधानाचार्य असलम मोहम्मद डायर ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माण्डल विधायक उदय लाल भडाणा नें स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुवाणा प्रधान फूल कँवर चुण्डावत,विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह,भाजपा मण्डल अध्यक्ष भंवर लाल जाट,पूर्व उपप्रधान लादूलाल जाट,पूर्व भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा थेI
विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।विधायक नें अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिये परिश्रम का महत्व बताया।साथ ही प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा को सार्थक करते हुए भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने के लिये कठिन परिश्रम हेतु प्रेरित कियाIशारीरिक शिक्षक आनन्द धोबी ने बताया कि खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर नेट बॉल प्रतियोगिता में देवेन्द्र सिंह सोलंकी व तैराकी में लक्षिता बैरवा सहित कुल 13 खिलाडीयों नें राज्य स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन कियाIराजश्री,पायल,पुलकित,कुलदीप,हर्षनंदिनी आदि विद्यार्थीयों नें कला उत्सव में स्कूल का नाम रोशन किया।इंद्रा प्रियदर्शिनी में शैफाली छीपा,कक्षा 10 बोर्ड में राहुल अग्रवाल,कक्षा 12 बोर्ड में रमा कँवर,अन्य कक्षाओं के मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रधानाचार्य ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।स्कूल प्रशासन की और से मंजू सोनगरा,विष्णु दत्त शर्मा ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।राकेश कुमार सेन ने मनमोहक भजन की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का संचालन आशा जाट,सतीश कुलहरी व विद्यार्थी चंचल,हर्षनंदिनी आदि नें किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES