रोपां:- पारोली उपतहसील में स्वर्णकार समाज ने सत्यनारायण लखारा वरीषठ सहायक उपतहसील कार्यालय पारोली मे प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार को अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज पारोली के पदाधिकारियों ने उपतहसील कार्यालय में पहुंचकर सोने चांदी के बढ़ते दामों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें स्वर्णकार समाज द्वारा समाज के लोगों को बिना गारंटी के लोन व सरकार की योजनाएं लाभान्वित करने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान डूंगर सोनी, रामराय सोनी, दिनेश सोनी, धनराज सोनी, गोपाल सोनी, प्रभु सोनी, शिवप्रकाश सोनी, प्रहलाद राय सोनी सहित समाज के अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।