अजीज भाटी
रोपां:- 24 मार्च पारोली में फार्मर रजिस्ट्री कैंप आयोजित हुआ। पारोली में चौथे दिन सोमवार को आयोजित फार्मर रजिस्ट्री कैंप में कोटड़ी तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने रजिस्ट्री कैंप का जायजा लेकर उपस्थित किसानों को फार्मर आईडी योजना के लाभ की जानकारी दी गई। किसानों को सरकारी सहायता व योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। फार्मर रजिस्ट्री एक ऐसा डिजिटल डेटाबेस हैं। जिसमें किसानों की सभी महत्वपूर्ण जानकारी सुरक्षित की जाती हैं। इन कैंप का उद्देश्य किसानों का आधिकारिक डेटाबेस तैयार करना हैं। जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, कृषि ऋण व अन्य लाभों से जोड़ा जा सकें। पारोली पटवारी लक्ष्मीनारायण रेगर ने बताया कि कैंप में 260 फार्मर आईडी बनाई गई। कैंप 26 मार्च बुधवार तक चलेगा। फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों से आधार कार्ड, भूमि स्वामित्व के दस्तावेज़ सलंग्न कर शिविर में आ कर अपनी आईडी बनाकर योजना का लाभ लेवें। शिविर में वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक खेमराज मीणा, महावीर कीर, दुर्गेश धाकड़, लोकेश धाकड़, सुगना गुर्जर, कालू लाल आदि कैंप में मौजूद थे।