शाहपुरा। पेसवानी
राजस्थान के ख्यात नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा राज्य प्रजामंडल आंदोलन के संस्थापक सदस्य एवं शाहपुरा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय लक्ष्मी दत्त कांटिया की 18वीं पुण्यतिथि जिला मुख्यालय पर मनाई गई। मुख्य आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट में आयोजित हुआ जहां पर जनप्रतिनिधियों अधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने स्वर्गीय कटिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। विद्यालय परिसर में ही दो पौधे भी लगाए गए। नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी ने कहा कि स्वर्गीय कांटिया के गृह क्षेत्र का नामकरण उनके नाम पर ही जल्दी ही करने के प्रयास किए जाएंगे। आरएसएस के प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख डॉक्टर सत्यनारायण कुमावत ने कहा कि स्वर्गीय कांटिया के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान के इतिहास को संकलित करके पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत तथा विधायक डॉ लालाराम बेरवा द्वारा भी स्वर्गीय कांटिया के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को याद किया गया। तत्पश्चात शाहपुरा बालाजी की छतरी पर स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य सभासदों द्वारा स्वर्गीय कटिया को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आर्य समाज के मंत्री सुनील कुमार बेली ने बताया कि स्वर्गीय कांटिया आजीवन आर्य समाज से संबंधित रहे। पूर्व प्रधान कन्हैयालाल आर्य, पूर्व मंत्री सत्यनारायण तोलंबिया, प्रधान गोपाल राजगुरु, सत्यनारायण सेन,ज्ञान मल चेचाणी सत्यनारायण आदि ने शांति पाठ किया तथा स्वर्गीय कटिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके शाहपुरा आर्य समाज के विकास मे योगदान को भी याद किया गया है
इस दौरान नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, आरएसएस के प्रांतीय बौद्धिक प्रमुख डॉ सत्यनारायण कुमावत, नगर परिषद उपसभापति प्रतिनिधि एडवोकेट कैलाश धाकड़,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक भारद्वाज, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, महामंत्री महावीर सैनी, वरिष्ठ नेता दिलीप गुर्जर,जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद पारीक, पी ई ई ओ विजय सिंह नरूका, कुंड गेट विद्यालय प्रधानाचार्य देवीलाल बेरवा, पूर्व बैंक के प्रबंधक अखिल व्यास, कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री रामेश्वर लाल सोलंकी, अपर लोक अभियोजक हितेश शर्मा, अधिवक्ता आशीष भारद्वाज, वरिष्ठ व्याख्याता मनीष पालीवाल,हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक हनुमान धाकड़, अधिकारी थानमल परिहार, युवा नेता जयंत जीनगर युवक कांग्रेस के अतुल त्रिपाठी, जिला हार्डवेयर संगठन के अध्यक्ष सुधीर कुमार जेथलिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य संदीप महावीर जीनगर, धर्मेंद्र सिंह सौदा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सत्य स्वरूप उपाध्याय शाहपुरा चांदमल मुंदडा, महासचिव मूलचंद पेशवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम प्रकाश काबरा मौजूद रहे।