(शिवराज बारवाल मीना)
टोंक।स्मार्ट हलचल/जिले के देवली उपखंड क्षेत्र के राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी में शनिवार को देवली-उनियारा विधानसभा सभा में होने वाले उपचुनाव के संदर्भ में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत छात्राओं द्वारा रंगोली तथा मेंहदी बनाकर मतदान में भागीदारी देने तथा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया।
राजकीय कन्या महाविद्यालय दूनी के प्राचार्य गजेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को महाविद्यालय में विभिन्न साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. हेमराज चंदेल, डॉ. भवानी शंकर नोगिया, डॉ. परशुराम मीणा, डॉ. सोनू साहू, नितेश सैनी आदि उपस्थित रहे।