दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|मेहरूकला की चारागाह भूमि को खोखला करने में जुटे खनन गिरोह पर गुरुवार को जिला खनिज विभाग का ‘ऑपरेशन क्लीन’ भारी पड़ गया। गौशाला के पास चारागाह भूमि में चोरी-छिपे जमा की गई करीब 150 टन बजरी पर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरा स्टॉक अपने कब्जे में ले लिया। ज़ब्त बजरी को खनन पट्टा धारक की सहायता से टीपी प्वाइंट मेहरूकला पर शिफ्ट कर नीलामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित कर दिया गया।
इस हाई-इम्पैक्ट एक्शन का नेतृत्व अधीक्षण खनिज अभियंता जे.के. गुरु बख़्शानी और सहायक खनि अभियंता मनोज कुमार तंवर ने किया। वहीं खनिकार्य अधिकारी देश कौशल शर्मा और बोर्ड होमगार्ड टीम现场 मौजूद रही, जिसने पूरे अभियान को अंजाम तक पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, चारागाह भूमि पर अवैध खनन की शिकायत मिलते ही विभाग ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत दबिश दी। मौके पर जमा भारी मात्रा में बजरी मिलने के बाद पूरे स्टॉक को जब्त कर माफियाओं को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि —
“चारागाह, राजस्व व वन भूमि छूना भी मत, विभाग की सख्ती अब हर कदम पर साथ खड़ी है।”
अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन पर अब लगातार शिकंजा कसा जाएगा, और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी बेतहाशा जारी रहेंगी।


