राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में स्वीप कार्यक्रम का हुआ आयोजन
संजय बागड़ी (कोटकासिम)
राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में मतदान साक्षरता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत युवाओं को मतदान में भाग लेने की शपथ दिलाई गई। प्राचार्या प्रोफेसर डॉ.काकुली चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने गांव के लोगों को मतदान के दिन मत डालने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा और स्वयं भी मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अ प्रभारी डॉ.सुचेता गुप्ता ने बताया कि मतदान आने वाले भविष्य को निर्धारित करता है और जिम्मेदार मतदाता ही सभी को जागरुक कर सकता है। एनएसएस इकाई ब प्रभारी ममता कुमारी शर्मा ने युवाओं को किसी धर्म,जाति, क्षेत्र आदि के आधार पर नहीं बल्कि योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करने की बात कही। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त संकाय स