Homeभीलवाड़ाजमीनी विवाद मे वकील की पीट पीटकर हत्या,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और...

जमीनी विवाद मे वकील की पीट पीटकर हत्या,आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

मुकेश खटीक
मंगरोप।बीती रात तख्तपुरा निवासी अधिवक्ता मोहन लाल अहीर की कुछ लोगों द्वारा पीट-पीटकर हत्या करने के बाद परिजन,समाजजन एवं बार एसोसिशन नें अभियुक्तों की तुरन्त गिरफ्तारी एवं मृतक के आश्रित परिजनों को एक करोड़ रूपये मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने को लेकर मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।ज्ञात रहे की जिले के हमीरगढ़ थानांतर्गत तख्तपुरा निवासी 40 वर्षीय वकील मोहनलाल पुत्र नारुलाल अहीर गुरुवार रात करीब 10.30 बजे समीपवर्ती गांव औज्याडा से शादी समारोह से अपनी वैगेनार कार मे अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोगों नें गांव के बाहर स्थित स्कूल के पास कार के आगे ट्रेक्टर लगाकर रास्ता रोक लिया और डस्टर कार मे सवार लोगों नें पीछे से कार को टक्कर मार दी और मोहन को कार से उतारकर तख्तपूरा रनवें स्थित जंगल की और ले गए जहाँ आरोपितों नें कुल्हाड़ी और सरियों से करीब आधे घण्टे तक उसके साथ मारपीट की फिर अधमरी हालत मे मोहन को हाइवे किनारे पटक कर फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलने पर हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवरलाल चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।इस मामले मे सीओ सदर लक्ष्मण राम भाखर नें मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लेकर मामले की तत्काल जांच के निर्देश दिए थे।गंभीर रूप से घायल मोहन को परिजनों नें ग्रामीणों की सहायता से जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया इस दौरान घायलावस्था मे मोहन नें पुलिस को अपने साथ हुई घटना की पूरी जानकारी दी थी।उदयपुर मे उपचार के दौरान उसने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया।मृतक की दो ब्याहता पत्नियां है पहली पत्नी रतनादेवी राजसमंद जिले के एक गांव मे अध्यापिका के पद पर पोस्टेड है एवं वहीं पर रह रही है घटना की सुचना के बाद वह गांव पहुंची थी।दूसरी पत्नी ग्रहणी है एवं उसकी दो बेटियां और एक बेटा है।
इस नृसंग हत्या को लेकर शुक्रवार को मृतक के परिजन,रिस्तेदार,समाजजन सहित बार एसोसिएशन नें घटना के आरोपियों नारायण लाल पुत्र उदयराम अहीर,प्रकाश पुत्र नारायण लाल अहीर,सुरेश चन्द्र पुत्र नारायण लाल अहीर,शंकर लाल पुत्र नान जी उर्फ नगजी अहीर,भूरा लाल उर्फ कमलेश पुत्र शंकर लाल अहीर,दीपक पुत्र शंकर लाल अहीर,देबी लाल पुत्र शोभा लाल अहीर,कमलेश पुत्र कालु लाल अहीर आदि की नामजद रिपोर्ट देकर उनपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही थानाप्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपकर मृतक के आश्रित परिजनों को एक करोड़ मुआवजा राशि व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है।एडवोकेट मोहनलाल अहीर के साथ हुई घटना के मामले में ओमप्रकाश अहीर पिता स्वर्गीय मोहनलाल अहीर ने डिप्टी लक्ष्मण राम भाखर एवं थानाधिकारी भंवर लाल चौधरी को जिला बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्यक्ष ऋषि तिवारी और महासचिव नौनिहाल सिंह गौड़ के नेतृत्व में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र पेश किया।अधिवक्ता अशोक जैन नें इस घटना को दुःखद बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ताकी ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो।डिप्टी भाखर नें बताया की अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है साथ ही कुछ लोगों को डिटेन भी कर लिया गया है।इस दौरान जिला बार एसोसिएशन भीलवाड़ा के कैलाश आचार्य,विवेकानंद शर्मा,राव नारायण सिंह हमीरगढ़,परशुराम दाधीच,दिनेश मंडोवरा,श्रीनाथ पाराशर,भूपेंद्र सिंह चारण,गोपाल सोनी,उदय लाल शर्मा,पुष्पेंद्र सिंह चुंडावत,भारत सिंह कानावत,राहुल भाम्बी,राजू खटीक, तखतपुरा सरपंच कालू लाल पारीक, विकास पारिक,बलवीर सिंह राठौड़, गोपाल छिपा,सोनू चौरसिया,जसवंत आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

IMG 20240223 WA0087

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES