talent award ceremony
उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा 4 फरवरी को शाहपुरा में
मोनू सुरेश छीपा।
स्मार्ट हलचल/शाहपुरा बैरवा समाज विकास संस्थान एवं अखिल भारतीय बैरवा महासभा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 फरवरी को पीएसबी कॉलेज ग्राउंड में राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बेरवा एवं विधानसभा चुनाव में बैरवा समाज के नवनिर्वाचित विधायकों का अभिनंदन समारोह रखा गया है संस्थान के अध्यक्ष नंदराम बैरवा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद बेरवा होंगे जबकि अध्यक्षता स्थानीय विधायक लालाराम बेरवा करेंगे जबकि विशिष्ट स्थिति के रूप में केशवरायपाटन विधायक सी एल प्रेमी, अटरू विधायक राधेश्याम बेरवा, सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल, विशिष्ट अतिथि होंगे आयोजन समिति के सदस्य उदय लाल बेरवा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों ,नवनियुक्त राज्य कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कार्मिकों का भी सम्मान किया जाएगा संस्थान के कोषाध्यक्ष रामदेव बैरवा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री सहित समाज के विधायकों का कादीसहाना टोल प्लाजा से भव्य स्वागत करके वाहन रैली के साथ शाहपुरा लाया जाएगा आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार बैरवा के नेतृत्व में आज विभिन्न समितियां का गठन करके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया आज की बैठक में जिला शाहपुरा जिले के विभिन्न गांवों से समाज के लोगों ने भाग लिया बैठक में राजकुमार बैरवा, उदय लाल बैरवा,देवीलाल बेरवा ,रतन बेरवा ,प्रहलाद बैरवा, मोहन बेरवा ,छोटू लाल बेरवा, घीसू लाल बैरवा खामोर, मोतीलाल बेरवा, रामचंद्र बेरवा जीवन लाल बेरवा, विष्णु कुमार बैरवा,सांवर लाल बैरवा, घीसू लाल बैरवा , देवकरण बेरवा, सामाजिक प्रचारक पुर निवासी हीरालाल बेरवा ,जगन्नाथ बेरवा ,बोरडा सरपंच देवी लाल बेरवा सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया उक्त कार्यक्रम को लेकर बैरवा समाज में अपार उत्साह है ।