शाहपुरा । रा.उ.मा.वि.शाहपुरा में आयोजित 19 वर्षीय तश्तरी फेंक खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खामोर का छात्र दीपक कुमार वैष्णव ने 32.10 मीटर दूरी फेंक कर प्रथम स्थान अर्जित किया।इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य तनवीर जहां बागवान,व्याख्याता विशाल सारस्वत, रामदेव बैरवा,मुकेश पाराशर, पीटीआई विमलेश कुमावत, रतन लाल जाट, सरपंच विजय भंवर राठौड़ सहित शिक्षको और ग्रामीणों ने छात्र दीपक और प्रशिक्षक पीटीआई धनराज वैष्णव को बधाई दी।