गुरला:- ( बद्री लाल माली ) गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेथुरिया के ग्राम सोपुरा में सेथुरिया सरपंच श्याम लाल गुर्जर व ग्राम विकास अधिकारी मुकेश लुहार ने मिली भगत से आबादी भुमी बताकर बिलानाम भूमि जिसकी आराजी संख्या 512 राजस्व ग्राम सोपुरा है पटवारी हल्का जागदरी है जिस पर सरपंच तारबंदी करवा रहा है जबकि आबादी भूमि आराजी संख्या 358 है । आराजी संख्या 512 पर संरपच व सचिव द्वारा अवैध अतिक्रमण कर तारबंदी करने पर नायब तहसीलदार को सोपुरा वासियों ने ज्ञापन सौंपा । जिसमें अतिक्रमण हटाने की मांग की । राधेश्याम गुर्जर राजु पुरी राजु गुर्जर प्रहलाद पुरी उदय पुरी शंकर पुरी देबी पुरी प्रभु लाल बलाई वार्ड पंच वार्ड नं 11 हेमराज रेबारी देवराज गुर्जर ग्रामीण मोजूद रहे।