राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी
स्मार्ट हलचल| शिक्षक दिवस पर हाजीवास विद्यालय के शिक्षक विनित लोढा का शाहपुरा जिला स्तर पर आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। राज्य सरकार द्वारा शिक्षक दिवस पर जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शाहपुरा के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय मे आयोजित हुआ। जिसमें कोटडी क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाजीवास के शिक्षक विनीत कुमार लोढा का सम्मान किया गया। वहीं एचडीएफसी कोटड़ी शाखा की ओर से ब्लॉक के अनेक शिक्षकों का सम्मान किया गया। शाखा प्रबंधक त्रिलोक बिल्या ने बताया कि शिक्षकों के अहसान को कभी भूलना नहीं चाहिए। शिक्षक दिवस पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलोकाझोंपड़ा के प्रधानाध्यापक शान्ति लाल पोखरना, कोटड़ी मुख्यालय के राजकीय उच्च माद्यमिक विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस दौरान बेंक के आनन्द शर्मा, शोभित लोढ़ा, शुभम लोढ़ा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। शिक्षकों के सम्मान पर अनेक शिक्षक संगठनों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।