Homeभीलवाड़ाविद्यालय से अध्यापक व छात्र दोनों नदारद,teachers and students from school

विद्यालय से अध्यापक व छात्र दोनों नदारद,teachers and students from school

teachers and students from school

उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताई

बिजोलिया। पंचायत क्षेत्र में ओचक निरीक्षण करने पहुंचे थे उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी,
गिरधर पाराशर
उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी बिजोलिया द्वारा शनिवार को बिजोलिया तहसील के विभन्न पंचायतो में आंगनबाड़ी, नरेगा स्थल विद्यालय का ओचक निरीक्षण करने पहुचे।
शंभूपुरा नरेगा स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। वहां मौजूद नरेगा कर्मियों से बात की.
आंगनवाड़ी में भी निरीक्षण किया।
कास्या स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओचक निरीक्षण में करने पहुंचे।
कास्यॉ विधालय में करीब तीन बजे विद्यालय में विधार्थी भी नहीं थे।
पन्द्रह के स्टाफ़ में छ: कर्मचारी नदारद थे जिसमें प्रधानाध्यापक रामफुल मीणा सहित प्राचार्य लोकेश मीणा , भरतराज मेघवाल, बुद्धि प्रकाश मीणा , शंकर लाल बैरवा व सुमित्रा राजपूत अनुपस्थित थे ।
कास्या विद्यालय में न छात्र नहीं अध्यापक होने से उपखण्ड अधिकारी ने नाराजगी जताई।
इधर बिजोलियाँ उपखण्ड अधिकारी योगी के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए खनन विभाग व राजस्व विभाग के नेतृत्व में शनिवार को 45 टन
अवैध बजरी के ट्रक RJ09Gd 6795 को जब्त कर कार्यवाही की।
5लाख 22हजार 500रुपये पेलेंटी लगाकर बिजोलियाँ थाने में सुपुर्द किया ।
इस मौके पर तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी,फोरमैन गंगाधर, गिरदावर चंद्रवीर सिंह,बलराम मीणा सहित मौजूद रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES