02 मास्टर माईन्ड अपराधियो को किया गिरफ्तार घटना में चोरी की गई एक ईको कार को किया बरामद।
बून्दी पुलिस द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु निरन्तर की जा रही कार्यवाही ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए वाहन चोरी के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 मास्टर माईण्ड अपराधियो (1). रामप्रसाद उर्फ राजवीर पुत्र प्रभुलाल जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी जयलाल पुरा थाना बोली जिला
सवाईमोधोपुर राजस्थान (2.) देवीलाल पुत्र दलीचन्द जाति प्रजापत उम्र 29 साल निवासी मैवासा की ढाणी थाना निम्बाहेडा सदर जिला चितौडगढ राजस्थान
को गिरफ्तार कर चोरी गई एक इको कार को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
सदर थाना इलाका मे न्यु मानसरोवर काँलोनी चितौड रोड बून्दी से दिनांक 19.1.2024 को एक इको कार चोरी हुई थी , शहर व थाने इलाका मे हुये चोरियो के मुकदमे दर्ज कर अरोपियान की तलाश हेतु टीमो का गठन किया गया एंव करीब 50-60 स्थानो मे शहर व हाईवे पर सीसीटीवी फुटेज कैमरे देखे जाकर 02 आरोपियो की गिरफ्तार किया गया। इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी कर चोरिना माल की शत प्रतिशत रिकवरी के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो की पालना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी उमा शर्मा के मार्गदर्शन व अरुण कुमार मिश्रा वृताधिकारी बून्दी के निकटतम सुपरविजन में रमेश आर्य पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरिक्षण किया गया, तकनीकी साक्ष्यो का संकलन कर तकनीकी,मनोवैज्ञानिक, मुखबिर व आसूचना संकलन करते हुए मुलजिमान को तलाश किया जाकर घटना को अंजाम देने वाले 02 मास्टर माईण्ड मुल्जिमो को गिरफ्तार करने के साथ घटना मे चोरी की गई एक इको कार को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है ।
प्रकरण में गिरफ्तारशुद्धा अभियुक्तगण आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर अपराधी है। जो पुर्व में भी चोरी के मामलो मे चालानशुद्धा अपराधी है। मुलजिमान अलग-अलग राज्यो मे चोरी की वारदाते करते है तथा चोरी किये गये वाहनो को ओने पोने दाम मे बेच देते है तथा इससे होने वाली आय से मोज मस्ती , महगे शोक पुरे करते हुये विलासिता पूर्ण जीवन जीते है। रामप्रसाद उर्फ राजवीर मीणा के विरुद्व चोरी के 51 प्रकऱण दर्ज तथा मुलजिम देवीलाल प्रजापत के खिलाफ अन्य धाराओ मे 4 प्रकऱण दर्ज है। आरोपीगण अन्तराज्यीय चोर गेंग के सक्रिय आरोपी है। आरोपियो द्वारा विशेष रुप से गुडगाँव व जयपुर मे चोरी की अधिकतर वारदाते की गई है।
आरोपी रामप्रसाद उर्फ राजवीर ने पुछताछ के दौरान बताया कि पोलोटेकनिकल की डिग्री प्राप्त की हुई है तथा इनके द्वारा विशेष रुप से हुण्डई कम्पनी की कारो की चोरी की जाती है जिसमे विशेष रुप से क्रेटा कार को ही अपना निशाना बनाते है। आरोपियो द्वारा कार का लाँक तोडने के लिये X- TOOL नाम का डिवाईस का प्रयोग किया जाता है जिसके माध्यम से आरोपीगण द्वारा कार के साप्टवेयर सिस्टम को हैक करके उसको ईरेज कर दिया जाता है तथा TOOL के माध्यम से नया सिस्टम जनरेट करके कार का लाँक आसानी से 3 से 4 मिनट मे खोलकर कर गाडी को चालू कर चोरी करके ले जाते है।


