टोंक एसीबी का धमाका …
टोडारायसिंह में बिजली विभाग का तकनीकी सहायक (लाईनमैन) 4 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार,
– परिवादी से आरोपी ने घरेलू कनेक्शन जारी करवाने की एवज में मांगी थी आठ हजार की रिश्वत राशि
(शिवराज बारवाल मीना)।
टोंक/स्मार्ट हलचल/भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर एसीबी टोंक इकाई द्वारा गुरूवार देर रात्रि को ट्रैप कार्यवाही करते हुये उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला केकड़ी को परिवादी से 4 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की टोंक इकाई को परिवादी द्वारा 30 अप्रैल 2024 को एक शिकायत दी गई कि उसकी मां के नाम घरेलू कनेक्शन करने की एवज में आरोपी उपेन्द्र कुमार कुशवाह तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला केकड़ी द्वारा 8 हजार रूपये रिश्वत राशि की मांगकर नाजायज परेशान कर 6 माह से टालमटोल किया जा रहा है। जिस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरवीजन में एसीबी टोंक इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबर मल यादव के निर्देशन में बुधवार 1 मई 2024 को शिकायत का सत्यापन किया जाकर गुरूवार को उनके द्वारा मय टीम के ट्रेप कार्यवाही को अंजाम देते हुए रिश्वत के आरोपी उपेन्द्र कुमार कुशवाह निवासी ऐशपुर पोस्ट तरवा थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार) हाल तकनीकी सहायक द्वितीय (लाईनमैन) कार्यालय सहायक अभियंता, टोडारायसिंह, जिला केकड़ी को परिवादी से 4 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपी लाइनमैन द्वारा परिवादी से शिकायत करने से पूर्व ही 3 हजार रूपये रिश्वत के रूप में परिवादी से वसूल कर लिये थे। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से गहन पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा। इस अवसर पर एसीबी द्वारा ट्रैप कार्रवाई में झाबरमल यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टोंक, सहायक उप निरीक्षक आसिफ खान, हैड कांस्टेबल मोहम्मद जुनेद, कांस्टेबल जलसिंह, ईश्वर प्रकाश पारीक, राजकुमार, अजीत सिंह मय स्वतंत्र गवाहन टीम सदस्य शामिल रहे।