राजेश शर्मा धनोप।
फूलिया कलां उपखंड क्षेत्र में दोनों गांव नंदा मोटर का खेड़ा जोरा मोटर का खेड़ा वर्षों से राजस्व ग्राम घोषित होने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित दोनों गांव इसको लेकर ग्रामीणों ने कहीं बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। दोनों ग्राम मुख्य मार्गों पर कीचड़ फैला हुआ है कि लोग पैदल तक नहीं चल सकते हैं। ग्राम पंचायत धनोप के नंदा का खेडा जोरा का खेडा में नाली के पानी के निकासी में आ रही समस्या के बारे में ग्राम पंचायत धनोप ने तहसीलदार को अवगत कराया। इसको लेकर तहसीलदार बसंत कुमार पांडे ने शनिवार को मौका देखकर स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया । इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण वैष्णव, वार्ड पंच कालू गुर्जर, बन्ना लाल गुर्जर व ग्रामीण मौजूद रहे।