विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ आयोजन, क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर विधायक को सौपा पत्र
बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- कस्बे के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मांडलगढ विधायक गोपाल खंडेलवाल के मुख्य आथित्य एवं उपखंड अधिकारी बंशीधर योगी की अध्यक्षता में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कैंप आयोजित हुआ। जिसमें भारत सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी विभागीय अधिकारियों कार्मिकों द्वारा दी गई विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक द्वारा 2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है का संकल्प शिविर में उपस्थित नागरिकों अधिकारियों कार्मिकों को दिलाया गया। शिविर में जन समस्याओं को सुना गया तथा भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गोधा व मण्डल कार्यकर्ताओ द्वारा बिजोलिया क्षेत्र की समस्याओं जैसे राजकीय चिकित्सालय में 100 बेड की व्यवस्था, ट्रोमो हॉस्पिटल, महाराणा प्रताप के ससुराल होने से महाराणा प्रताप का स्टैचू लगाने का मांग पत्र सोपा गया है। जिसमें विधायक शर्मा साहब ने माँगो को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस दौरान सरपंच पूजा चन्द्रवाल ने प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास देने के लिए बिजौलिया मे चारागाह से आबादी भूमि निकलवाने के लिए विधायक गोपाल खंडेलवाल व उपखंड अधिकारी बंशी धर योगी को ज्ञापन दिया। इस दौरान सरपंच पूजा चंद्रवाल, उप सरपंच प्रेम देवी मेवाडा एवं वार्ड पंच धर्मराज खटिक, महेंद्र सेन, हितेंद्र राजोरा पंचायत समिति सदस्य, शिव चंद्रवाल, अभिषेक सर्वा पंचायत समिति सदस्य, सीताराम बलाई पंचायत समिति सदस्य पार्वती देवी अनिल पारीक, संजय धाकड़, जगदीश पूरी, विट्ठल तिवारी, शांति लाल जोशी, रतन गोड, अनिल खटिक, रामेश्वर चित्तोड़ा, गोकुल खटिक, प्रकाश पुरोहित, जलिंद्रि सरपंच प्रतिनिधि बाबू लाल शर्मा, सुमित जोशी, कैलाश तेली, मित्तू तेली सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे।